गोंडा के कटरा बाजार के खिंदूरी गांव में दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी न होने पर शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। शौहर और उसके घर वालों ने महिला को तीन तलाक के बाद घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने की फरियाद की। तब जाकर एएसपी के आदेश पर थाना कटरा बाजार में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ना, धमकी, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद जिले का यह पहला मामला है।
खिंदूरी गांव की रहने वाली गुलचमन पत्नी दिलदार खां ने रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से खिंदूरी निवासी जमील के बेटे दिलदार के साथ हुई थी। गुलचमन का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में एक लाख नगदी व बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे और दूसरी शादी कर लेने की धमकी दिया करते थे।
आरोप है कि 12 अगस्त को ससुराल वालों ने दहेज में बाइक व एक लाख रुपये मायके से लाने को कहा। जब वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसे मारपीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 13 अगस्त को उसका सारा सामान छीन लिया।
गुलचमन ने बताया कि उसके शौहर दिलदार ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कटरा बाजार गई तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। गुलचमन ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में एफआईआर दर्ज कराने की फरियाद की।
एएसपी के आदेश पर पति दिलदार, ससुर जमील, सास सहरूल, देवर नूरेन व ननद सोना के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धमकी व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।