गर्मी के प्रकोप के कारण बढ़ी आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां, 8 जुलाई को खुलेंगे स्कूल

0
299
by Anurag Mishra Annu

नई दिल्ली। गर्मी के प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। यह आदेश सरकारी और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। अब 8वीं कक्षा तक के स्कूल 8 जुलाई से खुलेंगे। हालांकि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे।

उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में कहा कि दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश एक सप्ताह और बढ़ाया जा रहा है।

शिक्षा निदेशालय के निर्धारित समय के मुताबिक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल 1 जुलाई से खुलने थे, लेकिन छोटे बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए यह छुट्टी बढ़ा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि लगातार तेज गर्मी से हर दिल्लीवासी परेशान है। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल निर्धारित समय 1 जुलाई से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री का कहना है कि दिल्ली में मानसून आने के बाद तापमान में गिरावट आएगी, तभी 8वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे।

Comments

comments

share it...