गुरुग्रामः डॉक्टर ने धारदार हथियार से पत्नी और दो बच्चों गला रेतकर लगा ली फांसी,

0
364
By Anurag Mishra Annu

गुरुग्राम में एक डॉक्टर ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद आत्महत्या कर ली। यह सब भी उस दिन जब पूरी दुनिया डॉक्टर्स डे मना रही है, गुरुग्राम के इस डॉक्टर ने पूरे परिवार समेत खुद की भी जान ले ली।

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित उप्पल साउथ एंड एस ब्लॉक के फ्लैट नंबर 299 में डॉक्टर प्रकाश सिंह(55) अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी सोनू सिंह(50), बेटी अदिति(22) और बेटा आदित्य(13) थे। उन्होंने बीती देर रात किसी धारदार हथियार से पहले परिवार के तीनों सदस्यों को मौत के घाट उतारा और फिर खुद फांसी पर झूल गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर प्रकाश मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है, “मैं अपने परिवार को संभाल नहीं पा रहा था।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। इस वक्त पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है।

Comments

comments

share it...