बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया। इस दौरान गोली लगने से एक इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। मोहम्मदपुर खाला थाने में लूट के दौरान घायल शिक्षमित्र की मौत समेत कई मामलों में यह दोनों बदमाश वांछित थे। मुठभेड़ में दोनों घायल पुलिसकर्मियों व शातिर अपराधियों को जिला अस्पताल लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। दोनों शातिर अपराधी सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के हैं। इसमें एक पर 75 हजार तो दूसरे पर 25 हजार का इनाम था। इन बदमाशों पर चार दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के सूरतगंज कस्बे में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सीतापुर जनपद के दो पेशेवर इनामी अपराधी ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस के बड्डुपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर सुमित कुमार श्रीवास्तव और सिपाही शमशुल हसन को भी गोली लगने से घायल हो गए।