जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को पथराव किए जाने का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी की इस घटना में एक कश्मीरी ट्रक चालक नूर मोहम्मद डार घायल हो गया, जिसका देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया. घटना बिजबेहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने पत्थर मारने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बिजबेहरा पुलिस ने पत्थर मारने वाले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि पत्थर लगने से डार के सर में गंभीर चोट लगी थी. मृत चालक नूर मोहम्मद डार बिजबेहरा थाना क्षेत्र के जरादीपुरा उरानहाल का निवासी था. उसके ट्रक को लोगों ने सैन्य बलों का वाहन समझकर निशाना बनाया.
जानकारी के अनुसार पत्थर लगने से घायल डार को उपचार के लिए तत्काल बिजबेहरा अस्पताल ले जाया गया. बिजबेहरा अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैयद शकील अहमद शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा रेफर कर दिया. डार को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.