डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने का नया फरमान जारी कर दिया है। इसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने समेत किसी भी तरह का अपराध करने पर प्रवासियों को देश से फौरन निकाल दिया जाएगा।
- सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर फिर से प्रतिबंध लगाने के बाद ट्रंप प्रशासन ने बिना दस्तावेज के अमेरिका में रह रहे विदेशियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मंगलवार को होमलैंड सुरक्षा विभाग ने अमेरिका से करीब 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की योजना पेश की है।
विभाग के सेक्रेटरी जॉन केली ने सीमा पर गश्ती करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा इमिग्रेशन अधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया है कि अगर उनको कोई भी अवैध प्रवासी मिलता है, तो वे उसको फौरन प्रत्यर्पित करें। हालांकि बच्चों को इससे छूट दी गई है। इसमें ऐसे अप्रवासियों को प्रत्यर्पित करने को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनको किसी भी अपराध में दोषी ठहराया गया या फिर किसी मामले आरोपी हैं या आरोपी बनाए जा सकते हैं।