आज पीएम गोवा के पंणजी में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान बोले…
- देशवासियों मैंने ये नोटबंदी का फैसला जल्दी में आकर नही लिया मैं पिछले 10 महीनो से एक छोटी सी टीम साथ मिलकर कर इस पर काम कर रहा था मैं जानता हूँ की आम लोगो को इस फैसले से कई दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
पीएम मोदी: नोटबंदी सबसे बड़ा ‘स्वच्छता अभियान’ है, मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है…
- मुझे आप सभी का साथ चाहिए सिर्फ 50 मेरा साथ दिजिये मैं आपको यकीन दिलाता हूँ ये फैसला देश हित में बहुत लाभकारी होगा
- मैं जानता हूँ की मैंने दुनिया की कितनी बड़ी बड़ी ताकतों से दुश्मनी मोल ले रखी है ये लोग मुझे ज़िंदा नही छोड़ेंगे मुझे बर्बाद कर देंगे लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए मैं सब सहने को तैयार हूँ बस मुझे आपका साथ चाहिए
- मैं बताना चाहता हूँ उन बेईमान लोगों को कि ये नोटबंदी तो अभी शुरुआत हैं अभी बहुत सारे प्रोजेक्ट मेरे दिमाग में चल रहे हैं
- देशवासियों अगर आपको 30 दिसंबर के बाद कोई परेशानी होती है तो जनता मुझे जिस चौराहे पर बुलाएगी मैं हाज़िर हो जाऊंगा और अगर कहीं भी मेरी गलती निकलती है तो जनता जो भी सजा देगी मुझे मंज़ूर है