ट्रैक्टर चालक की हत्या, शव के पास मिला ये सामान

0
121

बंथरा के रामदासपुर गांव में सुबह ट्रैक्टर चालक बाल गोविंद (50) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को ट्रैक्टर के पास कुछ दूरी पर फेंक दिया। शव गांव के बाहर सड़क पर खून से लथपथ मिला। कुछ दूरी पर उसका ट्रैक्टर भी था। भाई बालरूप ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बालगोविंद की मौत सिर पर भारी सामान से चोट लगने से हुई । जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में हुआ है।परिवारीजनों ने बताया कि बालगोविंद सोमवार रात करीब नौ बजे पड़ोसी गांव सादुल्लानगर निवासी सुरेश रावत के साथ सादुल्लानगर चौराहे पर चाय पीते देखा गया। इसके बाद वह घर नहीं आया। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के बाहर ओमप्रकाश के खेत के पास कच्ची सड़क पर मिला। पास में उसका ट्रैक्टर भी पड़ा था। राहगीर की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सोमवार देर शाम को बालगोविंद सादुल्लानगर निवासी सुरेश रावत के साथ होने की बात सामने आई। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक सुरेश और बालगोविंद चाय पीने के बाद सूर्यदास की कुटिया स्थित सुरेश के घर गये। वहां दोनों ने शराब पी। बालगोविंद ज्यादा नशे में था, जिसके कारण सुरेश खुद ट्रैक्टर चलाकर उसे घर छोड़ने के लिए जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, सुरेश ने पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे बाल गोविंद नीचे गिर गया। ट्रैक्टर से गिरते ही उसके  कानों से खून निकलने लगा। यह देख सुरेश घबराकर भाग गया।पोस्टमार्टम में सिर पर किसी भारी सामान से चोट के कारण मौत की बात सामने आई। वहीं इस दौरान हत्यारों से बालगोविंद ने संघर्ष किया। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले। परिवारीजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मामले को दबाने में जुटी है।
ग्रामीणों की मानें तो अगर बालगोविंद ट्रैक्टर से गिरा था, तो सड़क कच्ची और कीचड़ वाली होने के चलते उसे इतनी गंभीर चोट नहीं लग सकती कि कान से खून आने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक, जहां शव मिला। वहीं पास में कांच की चूड़ियाें के टुकड़े मिले। पुलिस ने ग्रामीणों के इस तर्क को भी दरकिनार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

Comments

comments

share it...