PM मोदी की आज जालंधर चुनावी रैली, बादल भी रहेंगे हाज़िर

0
74

पीएम मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पंजाब बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला भी उपस्थित रहेंगे. यह रैली दोपहर 1.30 बजे जालंधर के पीएपी ग्राउंड पर शुरु होगी.

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पंजाब चुनाव में बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर चुके हैं, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने, गरीबी दूर करने और स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात कही गई है. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणापत्र  में कहा है कि वह लड़कियों को पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा मुहैया कराएगी.

गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है जबकि चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित किये जाएंगे.

Comments

comments

share it...