रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश रत्न, सुरेश भगत, हरीओम भनोड, रिजीव शर्मा ने मथुरा के भूतेश्वर, वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसमें भूतेश्वर स्टेशन पर पानी की टंकी व टोंटी में हरे रंग की फंगस लगी मिली। यह देख चेयरमैन ने रेल अफसरों की जमकर क्लास लगाई। इसके अलावा भूतेश्वर स्टेशन पर शौचालय की स्थिति को देखा, शौचालय भी बहुत खराब हालत में मिला। यही हाल वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन का रहा। टीम अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत करेगी।
यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद रत्न ने बताया कि आगामी वर्ष में लंबी दूरी की ट्रेनों में दो इंजन लगेंगे। इससे ट्रेनों की गति व यात्री ले जाने की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही कई स्थानों पर ट्रेनों के इंजन बदलने पड़ते हैं, इससे समय बचेगा।