हरैया थाना क्षेत्र के बिनोहनी कला निवासी माता प्रसाद यादव ने बुधवार को बताया कि बीती शाम करीब 8.30 बजे उनकी सात वर्षीय बेटी शीला पड़ोसी राजितराम यादव के घर बरही कार्यक्रम में भोजन करके सहेली निर्मला (14) व पूजा (15) के साथ घर आ रही थी तभी गली में पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने शीला पर झपट्टा मारकर दबोच लिया और जंगल की तरफ भाग गया।
शीला की घटना को लेकर परिवार के लोगों का हाल बेहाल है। घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। वन रक्षक जमील अहमद, हरैया थाने के एसआई नागेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ शीला की तलाश में जुटे हुए है।
रेंजर बरहवा राकेश सिंह ने बताया कि तेंदुए का कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। कौन सा जंगली जानवर शीला को उठाकर ले गया है इस बात की जांच-पड़ताल कराई जा रही है। शीला के मिलने पर ही वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं। वैसे वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
दोनों बच्चियों का कहना है कि हम लोग साथ-साथ आ रहे थे तभी एक बड़े जानवर ने झपट्टा मारा और शीला को दबोच ले गया। घटना को लेकर हम लोगों के मन में दहशत व्याप्त है। दोनों बेटियों को परिवारीजन समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।