एक फूटे हुए अंडे को लेकर विवाद ,अंडा विक्रेता का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

0
112

लालगंज कोतवाली के रानीगंज अजगरा निवासी इस्माइल (50) पुत्र रफीक अंडा विक्रेता था। सोमवार को गांव के ही एक युवक से एक फूटे हुए अंडे को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद हमलावरों ने इस्माइल को लाठी डंडे से जमकर पीटा। बीच बचाव करने दौड़ी पत्नी तकदीरुल निशा (45), बेटे सैफ (15) और इंसाफ (12) को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इस्माइल को मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पत्नी तकदीरुल निशा की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी इरफान पुत्र मुनौव्वर, मुनौव्वर पुत्र कमरुज्जमा, फिरदौश पत्नी मुनौव्वर व रेशमा पुत्री मुनौव्वर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात में ही मीडिया सेल पर ग्रुप पर जानकारी दी गई थी कि आरोपियों को भी मारपीट में चोटें आईं हैं। जिनका उपचार पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है।
मंगलवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। लाश पहुंचते ही कोहराम मच गया। हालांकि तनाव को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही। देर शाम शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि घायल आरोपियों को मंगलवार की सुबह डाक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया।
कौन बोल रहा सच, एसपी का मीडिया सेल या लालगंज कोतवाल
लालगंज कोतवाली के अजगरा निवासी इस्माइल की एक फूटा अंडा न बदलने पर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार की रात ही पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाए गए मीडिया सेल व्हाट्स एप ग्रुप पर हत्या में शामिल सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उपचार कराने की बात कही गई। मंगलवार को लालगंज कोतवाल मनोज सिंह ने हत्यारोपियों को हिरासत में लेने से इनकार कर दिया। अब कौन सच बोल रहा है। यह तो पुलिस अधीक्षक ही बता सकते हैं।

Comments

comments

share it...