नोटबंदी का आज 24वां दिन है. आज से कई नई व्यवस्थाएं लागू होंगी जिसके तहत सभी नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स देना होगा. नेशनल हाइवे पर सभी टोल प्लाजा में कार्ड स्वैप (पीओएस) मशीनें लगायी गई हैं. इसके जरिये लोग अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं. हालांकि 2 दिसंबर की आधी रात से 200 रुपये से अधिक के टोल या फास्ट टैग की खरीद के लिये 500 रुपये के पुराने नोट उपयोग की अनुमति होगी. टोल भुगतान के लिए मोबिक्विक इवॉलेट कंपनी के साथ एनएचएआई का टाइअप भी हुआ है.
इसके साथ ही पेट्रोल पंपों और हवाईअड्डों पर टिकट खरीद में पुराने 500 रुपये के नोट के उपयोग पर आज से रोक लागू होगी. गड़बड़ी की रिपोर्ट के बीच यह निर्णय लिया गया है. सरकार ने पिछले सप्ताह जन-उपयोगी सेवाओं के बिल, पेट्रोल खरीदने, मोबाइल रिचार्ज, रेल टिकट और हवाईअड्डों पर हवाई टिकट खरीदने के लिये पुराने 500 रुपये के उपयोग की छूट 15 दिसंबर तक देने की घोषणा की थी. हालांकि दो दिसंबर की आधी रात से हवाईअड्डों और पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट के उपयोग की छूट वापस लेने का फैसला किया गया है.
आज मुरादाबाद में परिवर्तन रैली करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुंबई के मुलुंड टोल प्लाजा पर रात 12 बजे के बाद गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई. वजह थी टोल प्लाजा पर एक बार फिर टोल टैक्स की वसूली की शुरूआत. नोटबंदी के बाद से हाइवे पर टोल टैक्स पर मिलने वाली छूट बीती रात 12 बजे से बंद कर दी गई. इसके बाद यहां पर कुछ लोग स्वाइप मशीन से पेमेंट करते दिखे तो कुछ 2000 रुपए का नया नोट देते नजर आए. ऐसा ही कुछ नज़ारा दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी देखने को मिला. जहां ज्यादातर लोग इस जानकारी से अनजान दिखे कि अब टोल-प्लाजा पर भी 500 के नोट नहीं चल पाएंगे.