गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पलिवार गांव में रविवार सुबह मवेशी चराने के लिए घर से निकले दो किशोरों की नहर के किनारे स्थित तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। इस घटना से दो गांव के परिवारों में कोहराम मच गया।
मालूम हो कि क्षेत्र के भवरूपुर गांव निवासी अजय पाल(14) अपने मवेशियों को चराने गांव के सिवान में गया था, जहां उसकी मुलाकात पड़ोसी गांव भरतपुर निवासी उसके मित्र बृजेश यादव(15) से हुई, जो अपने मवेशी को चराने के लिए आया था।
दोनों मवेशियों को चराते हुए पलिवार गांव के सिवान में नहर के किनारे स्थित तालाब पर पहुंचे और अपनी भैंसों को नहलाने के लिए तालाब में छोड़ दिया। भैंसों के नहा लेने के बाद वह दोनों खुद भी दिन में सुबह करीब दस बजे तालाब में नहाने लगे।
इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। कुछ ही दूरी पर अपने मवेशियों को चरा रहे युवक नागेंद्र पाल की निगाह डूबते किशोरों पर पड़ी तो वह शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर कुछ ही दूरी पर मिट्टी फेंक रहे मनरेगा मजदूर मौके की तरफ दौड़ पड़े।
जानकारी होते ही किशोरों के परिवार सहित ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। मजदूरों ने पोखरा में छलांग लगा दी। काफी प्रयास के बाद दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकाला। आनन-फानन में परिजन अजय पाल को आजमगढ़ के परमानपुर स्थित एक निजी चिकित्सक और बृजेश यादव को बहरियाबाद में निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।