आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बरहन मार्ग पर युवती का शव मिलने सनसनी फैल गई। युवती का शव प्लास्टिक के बोरी में बंद मिला। शव करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। बुरी तरह सड़ चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरहन मार्ग पर बंबे में प्लास्टिक की बोरी में युवती का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। युवती का शव आधा बोरी में था, आधा बाहर निकला हुआ था। शव काफी पुराना होने कारण के उसमें कीड़े पड़े गए थे।
जानकारी होने पर सीओ एत्मादपुर रविकुमार गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटनास्थल पर ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे मृतका की पहचान हो सके। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। युवती ने लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे। उसकी नाक में लोंग व गले में मोतियों की माला मिली है।