एसबीआई मुख्य शाखा परिसर में लगी आग,

0
67

वाराणसी के कचहरी चौराहा स्थित एसबीआई  मुख्य शाखा परिसर में सोमवार सुबह आग लग गई। दूसरी मंजिल पर लगी आग से कई जरूरी कागजात और सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पाकर मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंची। करीब घंटे भर  की कड़ी शक्कत के बाद आग बुझा लिया गया।

दूसरी मंजिल पर आग लगने की घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही घटना हुई है। सोमवार सुबह आग की जानकारी कर्मचारियों को सुबह करीब सवा सात बजे हुई जब दूसरी मंजिल की खिड़की से धुआं  दिखाई दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गई।आनन-फानन में मौके पर पहुंचे आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की भयावता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल की छह गाड़ियों आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी  पड़ी। सूचना के बाद  बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।आग लगने के कारण कागज, फॉल सीलिंग और कंप्यूटर सहित कुछ अन्य सामान जल गए हैं। नुकसान का आंकलन बैंक के अफसर कर रहे हैं।

Comments

comments

share it...