घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगन गांव में करवा चौथ की रात पति से अनबन होने पर पूनम ने फांसी लगाकर जान दे दी। व्रत के दौरान रविवार शाम को पूनम और उसके पति अजीत के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मायके वालों को पता चला तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हथिगन के अजीत कुमार कनौजिया का विवाह 2014 में गंभीरपुर बारा निवासी बुद्धन कनौजिया की पुत्री पूनम के साथ हुआ था। दोनों की जिंदगी खुशहाल चल रही थी। उनके दो बच्चे हैं। रविवार को पूनम ने करवा चौथ का व्रत रखा था। शाम को चांद देखने से पहले अजीत और पूनम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
अजीत ने उसे परिवार वालों के सामने ही खरी खोटी सुना दी। इसके बाद पूनम ने करवा चौथ की सारी रस्में तो कीं लेकिन लगातार रोती रही। रात में सभी लोग अपने अपने कमरे में चले गए। पूनम ने रात में किसी समय उठकर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। सोमवार की सुबह अजीत उठा तो देखा कि वह फंदे से लटकी है। तुरंत नीचे उतारा गया लेकिन पूनम की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी तभी पूनम के मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अजीत पूनम को अक्सर मारता पीटता रहता था। उसी ने पूनम को मारकर लटका दिया। चौकी इंचार्ज ने घर वालों से तहरीर ले ली है। अजीत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी।