गाजियाबाद के व्यापारी समेत दो की कार से 38 लाख कैश बरामद

0
77

लखनऊ। चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान सोमवार को नाका पुलिस ने 30.05 लाख और ठाकुरगंज पुलिस ने 8.5 लाख रुपये कैश के साथ दो व्यापारियों को पकड़ा है। दोनों व्यापारी रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने रकम कब्जे में लेकर फ्लाइंग स्क्वॉयड को सूचित किया है।
एडीसीपी (पश्चिम) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सोमवार शाम नाका चौराहे पर चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने एक कार रुकवाई। कार की तलाशी लेने पर एक बैग से 30 लाख, पांच हजार, एक सौ रुपये की नकदी मिली। कार सवार विवेक तुलसियानी निवासी पटेल नगर, गाजियाबाद ने खुद को इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी बताया। विवेक ने कहा कि वो अपने चालक रजनीश के साथ कारोबार के सिलसिले में कानपुर गए थे। वहां से लखनऊ आए थे। विवेक ने कहा कि ये रकम उनके परिवार की है मगर वह इस बाबत कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। वहीं, ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार को भूहर पुल के पास चेकिंग के दौरान व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह निवासी विराट नगर, आलमबाग की कार से 8.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की। वह भी रकम का स्रोत नहीं बता सके। एडीसीपी ने बताया कि दोनों मामलों में फ्लाइंग स्क्वॉयड व आयकर विभाग की टीम छानबीन कर रही है।

Comments

comments

share it...