पत्नी को चुनाव जिताने के लिए चोरी की रकम से सात गांवों में बनवा दीं सड़कें

0
19

कवि नगर में कारोबारी कपिल गर्ग के घर में तीन सितंबर को हुई डेढ़ करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड इरफान उर्फ उजाले के कारनामे जानकर पुलिसवाले भी अचरज में पड़ गए। बिहार के सीतामढ़ी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही पत्नी गुलशन परवीन को जिताने के लिए चोरी की रकम से 1.5 करोड़ से ज्यादा खर्च कर सात गांवों में सड़कें बनवा दीं। वह खुद को बड़ा कारोबारी बताता था। मदद के बदले वोट हासिल करने के लिए उसने गांव के लोगों को पढ़ाई, शादी, बीमारी के उपचार के लिए एक करोड़ से ज्यादा रुपये बांटे।

डेढ़ करोड़ की चोरी में उसकी पत्नी और प्रेमिका सहित गिरोह के 11 सदस्यों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। वह गिरोह के सदस्यों की जमानत कराने के लिए आया था। पुलिस ने आरडीसी से पकड़ लिया। जमानत मिलने के बाद पत्नी चुनाव मैदान में उतरी। सोमवार को मतदान होना है। पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया पूछताछ के हवाले से बताया कि सीतामढ़ी का निवासी इरफान चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च कर चुका है। गांव के जरूरतमंद उसके घर आने के इंतजार में रहते हैं।

चार प्रेमिका हैं, बीवी से ज्यादा इन पर किया खर्च
इरफान की चार प्रेमिकाएं हैं। चोरी में मोटा माल हाथ लगने के बाद सबसे पहले किसी प्रेमिका के पास ही जाता था। बीवी से ज्यादा पैसा इन पर खर्च किया है।  प्रेमिका अलीगढ़, आगरा, मुंबई और सवाई माधोपुर की हैं। चोरी की रकम से इन्हें महंगे उपहार दिए हैं। ये प्रेमिकाएं उसे पुलिस से छिपने में मदद करती थीं। पुलिस ने बताया कि उसे शरण देने वाली प्रेमिकाओं को भी आरोपी बनाया जाएगा।

Comments

comments

share it...