पिता ने 13 वर्षीय किशोरी की उससे तीन गुना उम्र के अधेड़ से शादी तय कर दी। अधेड़ को देखने के बाद किशोरी ने शादी से इनकार किया तो पिता ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने सीओ को रोते हुए आपबीती सुनाई। सीओ ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पढ़ने-लिखने की रुचि देखकर स्कूल में दाखिला करा दिया। ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी की मां की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। पिता ने खजुआ गांव में रहने वाले 40 वर्षीय अधेड़ से 50 हजार रुपये लेकर शादी तय कर दी।
गुपचुप ढंग से शादी की तैयारी शुरू कर दी। किशोरी ने अधेड़ को देखा तो उसके होश उड़ गए। किशोरी ने अपने से तीन गुना उम्र के अधेड़ से शादी करने से मना कर दिया। इस पर पिता उत्पीड़न करने लगे। सोमवार सुबह वह सीओ दीपक दुबे के पास पहुंची।
उन्हें मामले की जानकारी दी। सीओ ने थानाध्यक्ष ठठिया को फोन पर पीड़िता के पिता को हिरासत में लेने के आदेश दिए। इसके बाद पूछताछ शुरू की। किशोरी ने बताया कि मां नहीं हैं। पिता ने पढ़ाया नहीं है।