फिर सड़कों पर भटक रहा गोवंश,

0
75

वर्ष 2017 में प्रदेश में पहली बार योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोवंश की सुरक्षा और भरण पोषण को लेकर आदेश जारी किए गए थे। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना भी लागू की थी। नगर निगम सहारनपुर की ओर से गोवंश की सुरक्षा और सही तरीके से भरण पोषण के लिए नगर निगम ने नवादा रोड पर मां शाकंभरी कान्हा उपवन गोशाला बनवाई। गोशाला की क्षमता 90 गोवंश को रखने की है, लेकिन वर्तमान में वहां करीब 300 गोवंश को रखा गया है, जिसको रखने के लिए नगर निगम ने अलग से टीनशेड आदि डाली है। 23 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि गोवंश छुट्टा नहीं घूमना चाहिए, लेकिन बीते कुछ माह से गोवंश फिर से सड़कों पर है। जिसकी सुरक्षा तो है ही नहीं, साथ ही पेट पालने के लिए वह कचरे में मुंह मार रहा है, जहां से कचरा और पॉलिथीन ही उसके मुंह लग रही है। शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में गोवंश सड़कों पर घूमते नजर आए।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत घंटाघर से कोर्ट तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड पर गोवंश का पालन किया जा रहा है। घंटाघर से कोर्ट रोड पुल तक कई लोग गोवंश का पालन करते हैं, जिनको कई बार गोवंश को स्मार्ट रोड के एक साइड में नाले पर रखे ढक्कनों से बांधकर चारा खिलाते देखा जा सकता है, जो नगर निगम के लिए चुनौती भी है।

Comments

comments

share it...