बदमाशों ने सराफ को आतंकित कर आठ लाख रुपये के गहने लूटे

0
95

अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा सरायभागमानी निवासी सुरेश सोनी ने चार साल से उदयपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में हरिकेश गौड़ की दुकान किराए पर लेकर आभूषण की दुकान खोल रखी है। सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर करीब साढ़े चार बजे स्कूटी से घर जा रहा था। जब वह बक्सी का पुरवा गांव के पास पहुंचा। तभी दो नकाबपोश बदमाश सामने से आ गए। उन लोगों ने उसकी स्कूटी में धक्का देकर उसे गिरा दिया। उसके गिरते ही बदमाश उसकी जेब से 45 हजार रुपये व डिग्गी में रखा साढ़े सात लाख के आभूषण से भरा थैला लूट लिए। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी देने लगे।

आसपास के लोगों के आने से पहले बदमाश सुरेश सोनी की स्कूटी भी लेकर राजापुर बाजार की ओर भाग निकले। लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खोजबीन के बाद पुलिस सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तलाश करने लगी। राजापुर में कई चक्कर लगा चुके बदमाशों को सुरेश पहचान लिया। सुरेश के अनुसार उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले मनोज कुमार सोनी निवासी सैंठा बाजार गौरीगंज अमेठी है। उसकी शिनाख्त के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में निकल पड़ी। सीओ लालगंज जगमोहन ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की हकीकत का पता लगाया जा रहा है। बदमाशों की तलाश में अमेठी पुलिस टीम रवाना हो गई है।

Comments

comments

share it...