सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज गुजरात के क्रीक क्षेत्र में घुसने वाली एक नौका पर सवार पाकिस्तान के 9 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने गश्त के दौरान लकड़ी से बनी मछली पकड़ने वाली एक नौका देखी जो भारत की जल सीमा में घुसी थी. उन्होंने कहा कि बल के जवानों ने मछुआरों का पीछा करते हुए उन्हें जी 43 खंबे के पास चौहान नाला के पास से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: 90 मिनट का ड्रोन के जरिये रिकार्ड किया गया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, भारतीय सेना ने वीडियो रक्षा मंत्रालय को सौपा….
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के इन 9 नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. मछुआरों के पास से मछली पकडने वाले उपकरणों के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है