इस समय एक बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है, जहां पर बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली हो रही है। यहां पर रैली में भगदड़ मचने से 2 की मौत जबकि 22 के घायल होने की खबर आ रही है।
खबर के अनुसार, रैली में भगदड़ से दो महिलाओं की जान गई। मृतकों में एक महिला बिल्हौर की रहने वाली है!
बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में एक बड़ी रैली कर रही थी। रैली में मायावती ने बीजेपी शासित राज्यों की ओर इसारा करते हुए कहा कि वहां की सरकार दलितों का उत्पीड़न कर रही है।
बीजेपी पर वार करते हुए मायावती ने कहा कि पीएम मोदी के वादे खोखले हो गए। उन्होंने यूपी के विकास पर ध्यान नहीं दिया। आरक्षण के मामले को उठाते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार दलितों के आरक्षण के साथ अनदेखी की है।
ये भी पढ़ें: इस जगह 75 दिनों तक चलता है दशहरा, नही किया जाता रावण का वध
रैली में क्या रहा खास
- बीएसपी ने दावा किया कि ये रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली है।
- रैली में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 18 ट्रेनें बुक कराई गई थी।
- बीएसपी का दावा इस रैली में 5 लाख से अधिक लोगों ने की शिरकत।
- बीजेपी और सपा के खिलाफ खुलकर बोली मायावती।
- इसी पार्क से मायावती यूपी चुनाव का बिगुल फूकेंगी
Comments
Related posts:
MS Dhoni' फिल्म से हटाया गया फवाद का रोल। MNS
रुचिका गिरहोत्रा, पूर्व DGP एसपीएस राठौड़ छेड़छाड़ मामले की सजा बरकरार, जेल नहीं जाना होगा। जाने पू...
मायावती और नसीमुद्दीन के खिलाफ दर्ज हुई F.I.R - दयानंद की माँ ने कराई दर्ज
पाकिस्तानी लड़की ने खुद किया पाकिस्तान को बेनकाब| अपनी स्पीच से उड़ा दी पाकिस्तान की धज्जियाँ !.... दे...