भड़की आग में 14 झोपड़ियां जलकर खाक

0
40

गुडंबा के जाहिरपुर गांव में शनिवार सुबह चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से 14 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। दमकल की कई गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गुडंबा के जाहिरपुर गाँव मे छत्रपाल के खाली प्लॉट में असमिया और बंग्लादेशी मजदूर झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे एक झोपड़ी में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास अन्य झोपड़ियों की धू धूकर जलने लगीं। इनमें मौजूद महिलाओं व बच्चों समेत अन्य लोगों ने किसी तरह बाहर भागकर जान बचाई।

आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दमकल की चार गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मजदूरों की झोपड़ियां और उनके गृहस्थी के सामान जल गए। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

Comments

comments

share it...