सोनभद्र। दो दिन पूर्व राबर्ट्सगंज में कुछ मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी घायल की कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। जिला अस्पताल से डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि राबर्ट्सगंज के इंद्रपुरी कालोनी निवासी वादी शशांस सिंह ने तहरीर देकर अवगत कराया है कि 25 जनवरी को उनके मामा का लड़का अभिषेक सिंह21 निवासी चतरवार थाना जुगैल ब्रम्हनगर में शादी समारोह में गया था। वहां पर एक युवक से उसकी कहासुुनी हो गई। कुछ देर बाद अभिषेक शादी से निकलकर ब्रम्हनगर के गली नंबर दो पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद कई युवक उसे गाली देने लगे। जब अभिषेक ने मना किया तो एक राय होकर हॉकी, राड तथा लोहे के पंच से मारने पीटने लगे। अभिषेक ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो अगल बगल के लोग पहुंच गए। भीड़ देख पिटाई करने वाले कार का शीशा तोड़ते हुए फरार हो गए। कस्बा चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शशांस की तहरीर पर राबर्ट्सगंज के ब्रम्हनगर निवासी सागर सोनकर, जैत गांव निवासी गोपी उर्फ शैलेश कुमार, दीप नगर निवासी रिजवान अहमद, न्यू कालोनी निवासी शिवम, शाहिल और दो अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धारओं में मुकदमा कायम किया गया है। कहा कि रिजवान, शिवम और शाहिल को पकड़ कर चालान किया जा चुका है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कहा कि ट्रामा सेंटर में घायल का उपचार चल रहा है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।