झारखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने नया नियम लागू किया है। फैसला किया गया है कि अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, तो आपको हर महीने राशन लेना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। नए नियम के तहत जनवितरण प्रणाली की दुकान से किसी महीने राशन न उठाने पर अगले महीने में आप उस राशन के हकदार नहीं होंगे। यह आदेश जनवरी, 2022 से लागू हो गया है।
उधर, जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ ने सरकार के इस नए फैसले पर विरोध जताया है। संघ के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा का कहना है कि इस आदेश से लाखों राशनकार्ड धारकों का बड़ा नुकसान होगा। कहा कि बहुत से लोग हैं, जिन्हें नए नियमों के बारे में पता नहीं है। ऐसे में अगर वे किसी महीने राशन नहीं लेते हैं तो वे उस महीने का राशन नहीं ले पाएंगे।
दुकानदारों की गई सूचना देने की जिम्मेदारी
प्रदेश के 60 लाख राशनकार्ड धारकों तक यह जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी पीडीएस दुकानदारों को दी गई है। खासकर ग्रामीण इलाकों के राशनकार्ड धारकों को यह सूचना देनी जरूरी है। सरकार का कहना है कि योजना को पारदर्शी बनाने व कालाबजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।