केनरा बैंक (पहले सिंडिकेट बैंक) से 45 करोड़ रुपये के गबन के मामले में फरार चल रहे शाखा प्रबंधक को कृष्णानगर पुलिस ने दबोच लिया है। इसमें से 41.76 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी (उपसा) का था। आरोपी शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार के खिलाफ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने एक साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक के पास से 84 हजार रुपये नकद, एक कार, पिस्तौल, लैपटॉप, सात मोबाइल, 6 पेन ड्राइव बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, अखिलेश कुमार केनरा बैंक (पहले सिंडिकेट बैंक) के एलडीए कॉलोनी शाखा केप्रबंधक पद पर तैनात था। 31 जनवरी 2021 को केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार मीणा ने कृष्णानगर कोतवाली में अखिलेश कुमार के खिलाफ 45 करोड़ रुपये की हेराफेरी का केस दर्ज कराया गया था।डीसीपी मध्य ने बताया कि केनरा बैंक (पहले सिंडिकेट बैंक) के शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार को जालसाजों ने कम समय में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया था। जालसाजों के चक्कर में पड़कर बैंक मैनेजर ने उपसा (उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथॉरिटी) का 41.76 करोड़ रुपये जालसाजों के खाते में जमा करा दिया था। फर्जीवाड़ा कर दस्तावेज तैयार कराए। जब उपसा ने अपनी रकम वापस मांगी तो जालसाजी का खुलासा हुआ।