लार्निंग लाइसेंस के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, दो और केंद्र खुले

0
24

जम्मू। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जम्मू से लार्निंग लाइसेंस बनाने के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेेगा। तीन अलग-अलग लर्निंग लाइसेंस सेंटर में अब सप्ताह के छह दिन लाइर्निंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। जहां पहले एक दिन में 300 स्लॉट ही होते थे, अब 700 स्लॉट बुक हो सकते हैं। जम्मू में दो नए लर्निंग लाइसेंस के सेंटर शुरू हो गए हैं। इसमें एक सेंटर आईटीआई जम्मू और दूसरा वुमेन पॉलीटेक्निक कॉलेज जम्मू में बनाया गया है। अब सप्ताह में छह दिन लार्निंग लाइसेंस का टेस्ट हो रहा है।

पहले आरटीओ में ही सप्ताह के चार दिन लार्निंग लाइसेंस का टेस्ट होता था। प्रतिदिन 300 स्लॉट ही बुक होते थे, जिसके कारण लोगों को छह से सात महीने बाद स्लॉट मिलता था। अब दो नए सेंटर खुलने से स्लॉट बुकिंग की समस्या कम हो गई है। आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू हुए लार्निंग लाइसेंस टेस्ट सेंटर में दो दिन टेस्ट होते हैं। शुक्रवार और शानिवार को यह टेस्ट होता है, प्रति सेंटर में दो-दो सौ स्लॉट बुकिंग की सुविधा है। हालांकि लोगों का इन सेंटर के प्रति रुझान कम देखने को मिल रहा है। इन सेंटर में ज्यादातर स्लॉट खाली ही रह रहे हैं। विभाग ने लोगों को लाभ लेने के लिए कहा है।

Comments

comments

share it...