पारा इलाके में स्कूल गई छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात आठ अप्रैल को हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन वर्मा ने पीड़िता को एक मकान में बंधक बना रखा था।
एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी नितिन वर्मा तेजी खेड़ा का रहने वाला है। आठ अप्रैल को नितिन के मोहल्ले में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा स्कूल गई थी।
नितिन रास्ते से उसे बहला-फुसलाकर उसे साथ ले गया था और दुष्कर्म किया। छात्रा के घरवालों ने आशंका जताते हुए नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि नितिन पुराने थाने के पास किसी से मिलने आया है। इसके आधार पर उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी की।
सख्ती से पूछताछ के आरोपी ने छात्रा को बंधक बनाए गए मकान से बरामद कराया। छात्रा ने बयान में नितिन पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए।
दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट एवं धाराएं मुकदमे में बढ़ाई गई हैं। छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।