पाकिस्तान से परवेज मुशर्रफ ने कहा- हमें भूटान या नेपाल ना समझे भारत…

0
268

​उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास पर ‘आजतक’ ने बात की पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से. परवेज मुशर्रफ ने आजतक से खास बातचीत में भारत को चुनौती देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान को नेपाल और भूटान समझने की गलती ना करे भारत.’ उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान एक शक्तिशाली देश है.’ इतना ही नहीं कई और मुद्दों पर मुशर्रफ ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बर्थडे पर बधाई देने के लिए पहुंचना हमेशा काम नहीं आता.’

सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ना जाने पर परवेज मुशर्रफ ने कहा कि ‘अपनी मर्जी से पाकिस्तान आते हैं पीएम मोदी. एक तरफ नवाज शरीफ को बर्थडे पर बधाई देने आए दूसरी तरफ पाकिस्तान को दुनियाभर में बदनाम किया. पाकिस्तान ने नहीं पीएम मोदी ने अपनाया दोहरा रवैया. इतना ही नहीं परवेज मुशर्रफ ने पठानकोट और उरी हमले का कारण कश्मीर मुद्दे को बताते हुए कहा कि भारत असल मुद्दे पर बात ही नहीं करता. मुशर्रफ ने कहा कि ‘पीएम मोदी जंग चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान पाकिस्तान है, नेपाल और भूटान नहीं है.’

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि वो ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के साथ कश्मीर मसले का हल निकाल रहे थे. लेकिन भारत नहीं चाहता कश्मीर मसला कभी हल हो.’ मुशर्रफ ने कहा कि ‘भारत एक बड़ा देश है लेकिन उसका दिल छोटा है. हिंदुस्तान दबाना चाहता है.’

मुशर्रफ ने बुरहान को बताया शहीद

हिजबुल मुजाहिद्दीन के मारे गए पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के बारे में कहा कि ‘उसके पीछे लाखों लोग निकले तो उसे लीडर न कहा जाए तो क्या. मुशर्रफ ने बुरहान वानी को शहीद करार देते हुए कहा कि उसने बंदूक उठाई जिसका कारण था कश्मीर मसला अगर वो हल हो जाए तो लश्कर और अन्य संगठन भी ठंडे पड़ जाएंगे.’

भारत बलूचिस्तान के मुद्दे से खेल रहा है

मुशर्रफ ने बलूचिस्तान के मुद्दे पर भारत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘वहां सब ठीक है. थोड़े से लोग हैं जिन्हें रॉ और भारत समर्थन दे रहा है. बलूचिस्तान के तथ्यों पर सवाल उठाया और भारत पर वार किया. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना भारत का खेल है.’

कश्मीर मसले का हल नहीं चाहते मोदी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘वाजपेयी और मनमोहन से इतर मोदी केवल आग उगलते रहते हैं.’ इतना ही नहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा ‘जैसे मोदी वैसी ही उनकी विदेश मंत्री हैं जिनका काम केवल पाकिस्तान को गालियां देना है.’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी कश्मीर मसले का हल नहीं चाहते.’

पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान

मुशर्रफ ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि ‘गलतफहमी में न रहे हिंदुस्तान, हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. पाकिस्तान के सैन्य अभ्यास पर मुशर्रफ ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई कि भारत को कड़ा जवाब देगा पाकिस्तान.’ उन्होंने भारतीय डीजीएमओ को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ‘जरा पाकिस्तान को मारकर दिखाए डीजीएमओ.’

उरी हमले को तूल दे रहा है भारत

उरी हमले पर मुशर्रफ ने कहा कि ‘इस मसले को भारत बढ़ा चढ़ाकर दिखा रहा है. इस मुद्दे को इतनी तूल दी जा रही है कि पाकिस्तान पर हमला करने की बातें होने लगी हैं. उरी मुद्दे को लेकर सार्क में नहीं आना भी एक तरह का दिखावा.’

सिंधु समझौता तोड़ना संभव नहीं

सिंधु नदी समझौते पर परवेज मुशर्रफ ने कहा कि हम प्यासे नहीं मरेंगे, बल्कि लड़ेंगे. इतना ही नहीं भारत ने अब तक इस समझौते को कभी नहीं छुआ मुशर्रफ ने इसका कारण अंतरराष्ट्रीय दबाव को बताया. उन्होंने कहा कि इस समझौते का उल्लंघन मुमकिन नहीं है

Comments

comments

share it...