उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन रिकॉर्डतोड़ संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। लखीमपुर खीरी में आज यानि की मंगलवार को 105 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें करीब 70 लोग गोला के हैं। 17 अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
इससे पहले जिले के ही फूलबेहड़ में सैदापुर किसान सेवा सहकारी समिति के 47 वर्षीय लेखाकार की कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार की सुबह मौत हो गई। डॉक्टरों ने सुंदरलालपुरवा गांव स्थित घर में ही उन्हें आइसोलेट कर रखा था। वह जिला सहकारी बैंक फूलबेहड़ के एक संक्रमित कर्मी के संपर्क में आए थे।
नीमगांव थाने के 30 पुलिसकर्मियों की हुई सैंपलिंग
जिले के सिकंद्राबाद थाना नीमगांव में दो दिन पहले एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है, क्योंकि रविवार को महिला सिपाही की तबीयत खराब होने के बाद निरीक्षक अपराध राजवीर सिंह ने थाने के 30 पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बेहजम सीएचसी भिजवाया था।