लोकसभा में भाजपा ने सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीत लिया। बजट पर चर्चा के दौरान बोलते समय इस सांसद ने ऐसी बातें की जिस पर सभी कई बार हंसते दिखे।
भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने बजट सत्र पर चर्चा करते हुए अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली का जमकर बचाव किया। अपने आप को सच्चा लोहियावादी और समाजवादी बताते हुए मुलायम सिंह यादव पर भी हमला बोला।
हुकुमदेव नारायण ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में किसान कम हो गए है और वही किसान आज मजदूर बन गए हैं। पिछले सालों में आपने क्या किया। 60 सालों में किसान कम हो गए, जमीन कम हो गई। जो किसान गेंहू, चावल पैदा करता था। आज उसको एक महीना खाने के लिए 3 किलो चावल दिया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा के नाम पर किसानों को ढगा गया है।