मुख्यमंत्री ने रोजाना 100 से अधिक मरीजों और 500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए जिलों के डीएम को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया था। इसके बाद लखनऊ से नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हुई थी।
बाद में प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, जौनपुर, बलिया, आगरा, मुजफ्फर नगर और सहारनपुर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। शासन स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अभी कई अन्य जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा।