उत्तर प्रदेश में भारी पड़ा अनलॉक, 26 दिनों में आठ गुना बढ़ी मरीजों की संख्या

0
67

अनलॉक के बाद यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ गुना से अधिक बढ़ गई है। एक जून को जब लॉकडाउन हटा और अनलॉक लागू हुआ तब प्रदेश में 8361 मरीज थे। अब यह संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है।

जुलाई माह में सामने आने वाले संक्रमित लोगों की संख्या का आंकलन करें तो यह जून माह तक मिले मरीजों से दो गुनी है। यानि की चार माह में जितने मरीज सामने आए थे, उससे दोगुने से अधिक 26 जुलाई तक मिल चुके हैं। 
अनलॉक वन एक जून से शुरू हुआ था। उस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैले लगभग तीन माह हो चुके थे और पॉजिटिव मरीज 8361 थे। इसके लगभग 20 दिन बाद मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 16,602 हो गई थी। 
मात्र पांच दिन बाद यानी 25 जून को कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया था। वहीं 26 जुलाई को यह कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 हजार पार कई गई है, यानि की दो गुना से अधिक।  

यही नहीं जुलाई माह के बीते आठ दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे अधिक तेजी आई। 19 जुलाई को 2250 मरीज सामने आए थे। यह पहला मौका था जब एक दिन में मरीजों का आंकड़ा दो हजार को पार कर गया था। 

इसके बाद 20 जून को 1924 मरीज मिले और फिर हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई। बीते छह दिन यानि की 21 से 26 जुलाई के दौरान 15944 मरीज सामने आए हैं। इस दौरान जांच की संख्या भी प्रतिदिन 40 से 55 हजार के बीच रही है। 

26 जुलाई को सबसे अधिक जांच
26 जुलाई को 71 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक जांच का आंकड़ा है। 

Comments

comments

share it...