प्रेमिका ने आग लगा कर दी जान, बचाने गए प्रेमी की भी मौत

0
86

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सटुइया खुर्द गांव में आग की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक के बीच प्रेम संबंध की बातें बताई जा रही हैं। सटुइया खुर्द गांव की रहने वाली राजेश्वरी देवी ने शुक्रवार रात दरवाजा बंद करके खुद को आग लगा ली थी। इसकी भनक लगते ही पड़ोस में रहने वाला अनिल घर की खपरैल हटाकर उसे बचाने के लिए कूद पडा़। राजेश्वरी को बचाने के चक्कर में अनिल भी आग की चपेट में जल गया। 

अनिल को जिला अस्पताल में बर्ती कराया गया, जहां इलाक के दौरान उसकी मौत हो गई। अनिल ने बताया कि राजेश्वरी से उसका तीन साल से प्रेम संबंध था, लेकिन अनिल की शादी किसी और से तय हो रही थी। 

इस बात से नाराज हो कर राजेश्वरी ने अनिल के खिलाफ कुछ दिनों पहले दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। हालांकि बाद में उन दोनों का समझौता हो गया था। इसके बाद शुक्रवार रात अचानक राजेश्वरी ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली।

Comments

comments

share it...