कानपुर से टूंडला आ रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन और कोच के बीच आग लग गई। आनन-फानन ट्रेन को हिरनगांव में रोककर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। चालक और गार्ड ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर जल्द ही बुझा दी। लेकिन इंजन ने काम करना बंद कर दिया। ऐसे में दूसरा इंजन भेजा गया, तब जाकर ट्रेन चली। इस दौरान दो घंटे ट्रेन हिरनगांव में खड़ी रही।
घटना बृहस्पतिवार रात करीब 9:50 बजे की है। कानपुर से टूंडला की ओर आ रही 04187 ईएमयू जैसे ही फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरी, तभी हिरनगांव स्टेशन से पूर्व ट्रेन के इंजन व कोच के बीच में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे इंजन ने काम करना बंद कर दिया। चालक सरदार सिंह और गार्ड रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों से लगी आग पर काबू पा लिया।