काशी के 44 गांवों में होगी गंगा आरती,

0
35

जिले के 44 गांवों नमामि गंगे ने अब गंगा आरती कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गंगा आरती के जरिए जहां गंगा से जुड़ाव होगा वहीं धार्मिक पर्यटन और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। गंगा स्वच्छता और निर्मलीकरण के लिए जन-जन को गंगा से जोड़ने की पहल शुरू की जा रही है। प्रदेश भर में चल रही योजना के तहत काशी के 44 गांवों कों गंगा आरती के लिए चिन्हित किया गया है।

योजना के तहत इन गांवों में गंगा चबूतरे का निर्माण किया जाएगा। यह ऐसे गांव हैं जिनका पानी सीधे गंगा में गिरता है। योजना के तहत गंगा के पांच किलोमीटर के दायरे में दोनों किनारों पर बसे गांवों में नए आरती स्थलों के निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गंगा के दोनों किनारों पर पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वहां के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों एवं घाटों को विकसित किया जाना है। नमामि गंगे के संयोजक व जिला गंगा समिति के सदस्य राजेश शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जन-जन गंगा से धार्मिक रूप से जुड़ें। गंगा तट पर रहने वाले जब गंगा से धार्मिक रूप से जुड़ेंगे तो उसमें गंदगी करने से पहले सौ बार जरूर सोचेंगे।

Comments

comments

share it...