केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालयान का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद उन पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद ने सफाई दी है कि मेरे बारे में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, वे बिल्कुल फर्जी हैं।
वायरल वीडियो में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालयान हंसते हुए ब्राह्मण विरोधी नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में उनके बोले गए शब्दों को लिखकर स्पष्ट किया गया है। इस बीच पूर्व सपा विधायक और प्रदेश कांग्रेस ने यह वीडियो शेयर किया है। हालांकि यह पता नहीं चल रहा है कि यह वीडियो कबका है।वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने और चुनाव में ब्राह्मण समाज को भ्रमित करने के लिए जो कुछ सोशल मीडिया पर मेरे बारे में भ्रांतिया फैलाई जा रही है, वो बिल्कुल निराधार व फर्जी है। मैं इसका खंडन करता हूं। मेरी प्रार्थना है कि ऐसे खबरों का बिना सत्यापन के भरोसा ना करें।