आगरा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप पड़ रही है। इधर गर्मी से बचने के जतन महंगे हो गए हैं। आगरा में ककड़ी, खीरा और पुदीना के तेवर कड़े हैं तो नींबू तो ढाई सौ से तीन सौ रुपये किलो तक पहुंच गया है। इससे दानेदार शिकंजी के दाम दोगुने तक बढ़ गए हैं। ये और कसकता है जब चिलचिलाती धूप में रास्ते में प्यास बुझाने के लिए कोई प्याऊ नहीं दिखता। एमजी रोड पर भगवान टाकीज से कलक्ट्रेट तक कोई प्याऊ ही नहीं है।
खीरा 20 रुपये बढ़कर 60 रुपये किलो में मिल रहा है। पुदीना पर दस दिनों में 20 रुपये बढ़ गए हैं। पहले जहां यह 60 रुपये किलो मिल रहा था वहीं अब 80 रुपये किलो में मिल रहा है। सिकंदरा मंडी के आढ़त व्यवसायी मनीष शर्मा ने बताया कि बाहर से आने के कारण हरी सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। ककड़ी के भाव जरूरी कम हुए हैं। दस दिन पहले 80 रुपये किलो में बिक रही ककड़ी अब 60 रुपये किलो में मिल रही है।