हर मां अपने बच्चे की भलाई और उनके भविष्य के लिए व्रत, पूजा के साथ मन्नतें तक मांगती हैं। हमारे देश में तो मां को लेकर उदाहरण दिए जाते हैं। लेकिन जब किसी बच्चे को कम उम्र में ही नशे की लत लग जाए तो उसकी मां पर क्या बीतती है यह वही जान सकती है। ऐसे में मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है इसकी कल्पना भी शायद किसी ने नहीं की होगी। तेलंगाना से एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने बेटे की गांजे की लत छुड़वाने के लिए अनोखा उपाय अपनाया। महिला ने अपने 15 साल के बेटे को एक खंभे से बांधा और उसकी आंखों में लाल मिर्च डाल दी। दिल दहलाने वाली ये घटना सोमवार को तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के कोडाद इलाके में हुई। इस घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां ने अपने बच्चे को एक खंभे पर बांध कर सजा दे रही है। मां बच्चे की आंखों में मिर्ची के पाउडर फेंक देती है, जिससे बच्चा दर्द से कराहने लगता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं जब बेटे ने गांजे की आदत छोड़ने का वादा किया तब महिला ने उसे छोड़ दिया।