ट्रेन के इंजन से डीजल चुराने वाले गिरोह के आठ सदस्य दबोचे गए,

0
19

बाराबंकी के रामनगर में बुढ़वल जीआरपी व आरपीएफ ने रविवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने वाली ट्रेन के इंजन से डीजल की चोरी करते थे। गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 13 हजार की नकदी व 660 लीटर डीजल भी बरामद हुआ है।

गिरोह के सदस्य ट्रेन के इंजन से डीजल चोरी कर उसे सस्ते दाम पर बेचते थे। हालांकि गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

बुढ़वल आरपीएफ के इंस्पेक्टर आलोक कुमार के मुताबिक 28 अक्तूबर की रात बिंदौरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन से 660 लीटर डीजल चोरी हुआ था। वारदात के खुलासे के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से ऐक्शन लिया तो डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हो गया।

जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों बिहार के मोतिहारी निवासी दिलीप साहनी, होरिल साहनी, अखिलेश साहनी, पलटू साहनी, लल्लन साहनी व गोंडा जिले के निवासी फूलचंद्र चौहान व संतोष मिश्रा के अलावा बाराबंकी के रामनगर निवासी महाबली को बिंदौरा रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Comments

comments

share it...