दुष्कर्म पीड़िता व नर्सिंग छात्रा द्वारा एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी के बाद पुलिस ने भागवताचार्य एवं उसके सहयोगी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। मोतीझील निवासी भागवताचार्य कार्ष्णि नागेंद्र महाराज एवं उनके साथी प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र शुक्ला उर्फ पूरन पुत्र गिर्राज शुक्ला निवासी पानीगांव थाना जमुनापार के खिलाफ थाना जमुनापार क्षेत्र निवासी एक युवती ने वृंदावन कोतवाली में दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी। पीड़िता इस मुकदमे को दर्ज कराने के लिए पिछले कई दिन से एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। युवती ने चेतावनी दी थी कि 21 फरवरी तक मुकदमा दर्ज न होने पर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करेगी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सोमवार की शाम मुकदमा दर्ज कर लिया।