बरुआसागर थाना इलाके के बाजार मुहल्ला निवासी पंकज सोनी (43) पेशे से इलेक्ट्रिीशियन थे। पिछले दो – तीन साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। रविवार दोपहर उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, परंतु परिजनों ने उन्हें बचा लिया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत ठीक होने पर मेडिकल से वापस घर भेज दिया गया तथा चिकित्सकों ने मनोचिकित्सक परामर्श लेने की सलाह दी। रविवार रात पंकज ने घर में मौजूद पत्नी नीतू सोनी, बेटी कनिका (11) और बेटे कृष्णा (8) के साथ मारपीट शुरू कर दी। पंकज ने तीनों को बेरहमी से पीटा। बेटे कृष्णा का गला दबाकर मारने की भी कोशिश की। पिटाई से बचने के लिए बेटा-बेटी ने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया, जबकि पत्नी छत से कूदकर घर से बाहर आई। शोरगुल सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, इससे कोई भीतर नहीं जा सका। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से मकान का दरवाजा खुलवाया। अंदर पंकज की लाश फंदे पर झूलती हुई मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।