आगरा में बिस्लरी इंटरनेशनल कंपनी के सीईओ, एमडी, निदेशक सहित 14 के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें चार लाख रुपये लेकर माल नहीं भेजने और धोखे से डिस्ट्रीब्यूटरशिप किसी और का देने का आरोप लगाया गया है।
देवरी रोड कौलक्खा निवासी गिरीश चंद्रा ने दर्ज कराए मुकदमे में लिखा है कि वो वर्ष 2019 से बिस्लरी इंटरनेशनल के शाहदरा क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिसके तहत वो शाहदरा चुंगी, रामबाग, जीवनी मंडी, कुबेरपुर आदि का क्षेत्र देखते हैं। गिरीश चंद्रा का आरोप है कि कंपनी के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। उन्हें माल मंगाना था। मगर, कंपनी की ओर से यह माल नहीं भेजा गया। रुपया भी हड़प लिया। इसके बाद दो नए डिस्ट्रीब्यूटर खोल दिए। इसके लिए पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया और सभी भुगतान भी नहीं किए गए।उन्होंने 25 अप्रैल को इसकी जानकारी करने को आगरा में कंपनी मैनेजर से फोन पर बात की। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। यह कहा कि तुम्हारी सप्लाई रोक दी है। इस पर उन्होंने रकम मांगी। तो मैनेजर ने कहा कि एक रुपया भी नहीं मिलेगा। कोई हिसाब बाकी नहीं है। इस संबंध में कंपनी के एमडी को अप्रैल और मई में नोटिस देकर अवगत कराया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर शिप से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।