बेहट थानाक्षेत्र में मोहल्ला माजरी निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी बीए की छात्रा थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे वर्ग के दो युवकों वसीम व सलीम ने धोखे से उसकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जब उसकी बेटी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
गुरुवार की रात में उसकी बेटी को फोटो वायरल होने का पता चला। वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसे लेकर कोतवाली पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत उसकी बेटी ने गुरुवार रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह वह मृत हालत में मिली।
लोकलाज के डर से उन्होंने छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद उन्हें उसकी किताबों से एक पत्र लिखा मिला, जिसमें उसकी बेटी ने अपनी मौत का जिम्मेदार पड़ोसी युवकों को बताया।
शनिवार की दोपहर में बेटी का मरने से पहले लिखा गया सुसाइड नोट लेकर मृतका की मां महिला बेहट कोतवाली पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवकों वसीम व सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।