मौनी अमावस्या (mauni amavasya) पर पूजन, स्नान, दान आदि का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार आज के दिन किए गए कार्य का कई गुना फल प्राप्त होता है। धर्म नगरी चित्रकूट में मौनी अमावस्या पर मंदाकिनी स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े।
मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। कहा जाता है कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर तथा शुद्ध आचरण कर स्नान करने से शीघ्र फल मिलता है।