यूपी: कानपुर में तेजी से बदला मौसम,

0
79

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार दोपहर अचानक तेजी से मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी में राहत महसूस हुई। एक बजे के करीब आसमान घने काले बादल छाने लगे और करीब दस मिनट की आंधी के बाद झमाझम बरसात हुई। कई जगह बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। लालबंगला, जाजमऊ, मोतीझील, अशोक नगर, घंटाघर, विजय नगर, शास्त्री नगर समेत कई एरिया में बारिश हो रही है। मौसम का तापमान 5 डिग्री तक कम हो गया। इससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा।

जानकारों की मानें तो 15 अक्टूबर के बाद से मौसम में बदलाव होना था, इस बारिश के बाद से दिन और रात ठंडक होने लगेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। इससे मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे बिजली गुल रही और जलभराव की समस्या से भी लोगों को एक बार फिर जूझना पड़ा।रविवार सुबह अच्छी धूप खिली, जिसमें पारा एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा। धूप इतनी तेज थी कि दस मिनट भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। काम कर रहे मजदूरों के माथे से टप-टप पसीना टपक रहा था। ऐसे में सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो गई। आसमान में काले-काले बादल छा गए। कुछ समय के बाद ही बारिश शुरू हो गई।

Comments

comments

share it...