यूपी: हरदोई में दोहरे हत्याकांड से सनसनी,

0
53

हरदोई जिले की कोतवाली शहर के विभूति नगर इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने अपने भाई और भांजे की सोते समय गैस सिलेंडर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। 

दोनों मृतक हरदोई में किराया पर रहकर पेंचर की दुकान चलाते थे। दो दिन पहले गांव से आए 15 वर्षीय भाई ने घटना को अंजाम दिया है। मृतकों की पहचान अवधेश (30) निवासी बरगांवा कोतवाली बिलग्राम (आरोपी का भाई), आशू (14) निवासी चुन्नीपुरवा कोतवाली शहर (आरोपी का भांजा) के रूप में हुई है। 

आरोपी मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि हत्या करने वाले को हिरासत में ले लिया है, जांच की जा रही है।

Comments

comments

share it...