योगी ने यूपी को बनाया सलामत प्रदेश : शाह

0
55

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच साल में यूपी को सुरक्षित और सलामत प्रदेश बनाया है। बीते 70 साल बनाम योगी सरकार के पांच साल में हर क्षेत्र में यूपी ने विकास कर मिसाल कायम की है। भाजपा ने वर्ष 2017 में यूपी को विकसित, सुरक्षित व अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया था, उसे पूरा किया है। शाह ने मंगलवार को ये बातें भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करने के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले यूपी में राजनीति का अपराधीकरण और प्रशासन का राजनीतिकरण होता था। पांच वर्ष में योगी आदित्यनाथ ने इस व्यवस्था को समाप्त किया है। योगी सरकार ने पांच वर्ष में हर क्षेत्र में विकास और उपलब्धि हासिल कर यूपी के उज्ज्वल भविष्य की नींव डाली है। पहले यूपी में गोली कट्टे बनते थे, लेकिन सेना के लिए गोले और मिसाइल बनेगी। भाजपा ने 2017 के संकल्प पत्र में से 92 फीसदी वादे पूरे किए हैं। इससे साबित होता है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। वर्ष 2027 में जब जनता के बीच आएंगे तब इससे ज्यादा वादे पूर कर आएंगे। शाह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे। अगर यूपी की जनता ने वैक्सीन नहीं लगवाई होती तो कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करना मुश्किल होता। उन्होंने कहा कि यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 300 पार सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।

Comments

comments

share it...